Jan 16, 2026

किस नदी को थार मरुस्थल की लाइफ लाइन कहते हैं?

Vivek Yadav

नदियों के बिना जीवन का कल्पना कर पाना काफी मुश्किल है। बिना पानी के सांस नहीं चलने वाली। भारत में 400 से अधिक नदियां बहती हैं। देश की सबसे लंबी नदी गंगा है। वहीं, ब्रह्मपुत्र को देश की सबसे विशाल नदी माना जाता है।

Source: pexels

लेकिन क्या आपको पता है किस नदी को थार मरुस्थल की लाइफ लाइन कहा जाता है।

Source: pexels

दरअसल, लूनी एकमात्र पूरे थार मरुस्थल की प्रमुख नदी है। यह समुद्र तक नहीं पहुंचती है। यह राजस्थान से शुरू होकर कच्छ के रण के खारे दलदली क्षेत्र में समाप्त हो जाती है।

Source: pexels

लूनी नदी को थार मरुस्थल की जीवन रेखा कहा जाता है। इसका उद्गम राजस्थान के अजमेर के पास अरावली पर्वतमाला की पुष्कर घाटी से होता है। यह नदी लगभग लगभग 495 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दक्षिण-पश्चिम दिशा में मारवाड़ के सूखे मैदानों से गुजरती है।

Source: pexels

लूनी नदी राजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर जैसे जिलों से होते हुए यह गुजरात में प्रवेश करती है।

Source: pexels

प्राचीन संस्कृत ग्रंथों में इस नदी को 'लवनावरी' कहा गया है, जिसका अर्थ होता है 'नमकीन नदी'। इसे लोग आधी मीठी और आधी खारी नदी भी कहते हैं।

Source: pexels

दरअसल, अपने उद्गम से करीब 100 किलोमीटर तक इसका पानी मीठा रहता है और बालोतरा क्षेत्र के बाद इसका पानी खारा हो जाता है।

Source: pexels

लूनी एक अस्थायी नदी है। जिसका पानी केवल मानसून के दौरान बहता है और बाकी समय यह सूखी रहती है। 

Source: pexels

कहां पर दिन में दो बार उगता है सूरज?