किसे कहते हैं स्वर्ग का पेड़, सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद

किसे कहते हैं स्वर्ग का पेड़

हिंदू धर्म में पीपल और बरगद के साथ ही कई पेड़ों की पूजा की जाती है। लेकिन एक पेड़ ऐसा भी है जिसे स्वर्ग का पेड़ कहते हैं।

सेहत के लिए भी फायदेमंद

मान्यताओं के अनुसार ये पड़े स्वर्ग में भी पाए जाते हैं। इसके साथ ही सेहत के लिए भी ये पेड़ बेहद ही फायदेमंद बताया गया है।

ये है वो पेड़

दरअसल, पारिजात को स्वर्ग का पेड़ कहते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, ये पेड़ धरती पर स्वर्ग से आया है।

मान्यता

शास्त्रों के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान जो 14 रत्न बाहर निकले उसमें पारिजात का पेड़ भी शामिल था। स्वर्ग के राजा इंद्र इस पेड़ को अपने साथ स्वर्ग लोक ले गए और वहीं इसे स्थापित कर दिया।

दिन में क्यों नहीं खिलते फूल

वहीं, पौराणिक मान्यताओं की मानें तो, एक बार भगवान कृष्ण पारिजात के पेड़ को स्वर्ग से लेकर जब जाने लगे तो देवराज इंद्र ने इस पेड़ को श्राप दे दिया। कहा जाता है कि इसी के बाद से इस पेड़ में दिन के बजाय सिर्फ रात में फूल खिलते हैं।

ये भी है नाम

पारिजात के फूल को भगवान विष्णु जी के श्रृंगार और पूजन में इस्तेमाल किया जाता है जिसके चलते इसे हरसिंगार नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में इस पेड़ का बेहद ही खास महत्व है।

चमत्कारिक पौधा

वहीं, ये पेड़ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। आयुर्वेद में इसे चमत्कारिक पौधा बताया गया है।

इन रोगों में होता है इस्तेमाल

पारिजात की पत्तियों का इस्तेमाल तेज बुखार, गठिया, आर्थराइटिस, जोड़ों के दर्द के साथ ही कई रोगों में किया जाता है।