Jan 09, 2026

भारत के किस शहर को कहते हैं Grapes City?

Vivek Yadav

अंगूर सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद है। इसके सेवन से कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

Source: pexels

सर्दियों के मौसम में अंगूर खूब मिलता है। भारत में कई जगहों पर इसका खेती होती है।

Source: pexels

लेकिन क्या आपको पता है कि देश के किस जगह को अंगूर का शहर कहा जाता है।

Source: pexels

जिस शहर की हम बात कर रहें उसे वाइन कैपिटल भी कहते हैं।

Source: pexels

दरअसल, ये कोई और नहीं है बल्कि महाराष्ट्र का नासिक है जिसे सिटी ऑफ ग्रेप्स और वाइन कैपिटल कहते हैं।

Source: pexels

नासिक की मिट्टी में रेड लैटराइट की प्रचुरता और प्राकृतिक ड्रेनेज सिस्टम है जो अंगूरों को बेहतरीन गुणवत्ता देते हैं।

Source: pexels

नासिक में करीब आठ हजार एकड़ भूमि पर सिर्फ अंगूर की खेती होती है।

Source: pexels

नासिक में अंगूर के चलते 50 से अधिक वाइन रिफाइनरी हैं।

Source: pexels

इस तस्वीर में छिपा है नंबर 29, 10 सेकंड में पहचान पाए तो मान लें तेज दिमाग है आपके पास