Jan 09, 2026
अंगूर सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद है। इसके सेवन से कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
Source: pexels
सर्दियों के मौसम में अंगूर खूब मिलता है। भारत में कई जगहों पर इसका खेती होती है।
Source: pexels
लेकिन क्या आपको पता है कि देश के किस जगह को अंगूर का शहर कहा जाता है।
Source: pexels
जिस शहर की हम बात कर रहें उसे वाइन कैपिटल भी कहते हैं।
Source: pexels
दरअसल, ये कोई और नहीं है बल्कि महाराष्ट्र का नासिक है जिसे सिटी ऑफ ग्रेप्स और वाइन कैपिटल कहते हैं।
Source: pexels
नासिक की मिट्टी में रेड लैटराइट की प्रचुरता और प्राकृतिक ड्रेनेज सिस्टम है जो अंगूरों को बेहतरीन गुणवत्ता देते हैं।
Source: pexels
नासिक में करीब आठ हजार एकड़ भूमि पर सिर्फ अंगूर की खेती होती है।
Source: pexels
नासिक में अंगूर के चलते 50 से अधिक वाइन रिफाइनरी हैं।
Source: pexels
इस तस्वीर में छिपा है नंबर 29, 10 सेकंड में पहचान पाए तो मान लें तेज दिमाग है आपके पास