May 10, 2024
पिछले कुछ सालों में भारत के कई शहरों के नाम बदले गए हैं।
Source: pexels
लेकिन देश का एक शहर ऐसा है जिसका नाम एक या दो बार नहीं बल्कि 21 बार बदला गया है।
Source: pexels
जिस शहर के बारे में हम बात कर रहे हैं ये उत्तर प्रदेश में है जो गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है।
Source: pexels
इसके साथ ही ये उत्तर प्रदेश का औद्योगिक नगरी भी है जिसे पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है।
Source: pexels
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि कानपुर शहर है जिसका 21 बार नाम बदला गया है।
Source: pexels
कानपुर शहर की स्थापना ईस्ट इंडिया ने 24 मार्च 1803 में की थी।
Source: @Kanpur Central Railway Station/FB
कानपुर पहले कन्हैयापुर, कान्हपुर, कन्हापुर और करनपुर नाम से जाना जाता था।
Source: express-archives
साल 1770 में गेब्रियल हॉपर ने पहली बार इसे Cawnpoor कहा था। हालांकि, 1948 में इस शहर को कानपुर नाम से जाना जाने लगा।
Source: express-archives
दुनिया का ऐसा देश जहां पुलिस भैंस पर सवार होकर करती है पेट्रोलिंग