किस बंदूक से हुआ बाबा सिद्दीकी का मर्डर? बुलेट प्रूफ कार तक को भेद सकती है

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शुक्रवार गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में थे और हाल ही में उन्होंने NCP पार्टी (अजित पवार गुट) में नई पारी शुरू की थी।

बाबा सिद्दीकी को मारने की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया है। हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का जिम्मा लिया था।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर एक पोस्ट जारी करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा है कि सलमान खान के करीबी उसके टारगेट पर हैं।

बाबा सिद्दीकी का मर्डर तीन शूटरों ने मिलकर किया। मुंबई पुलिस के अनुसार बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की। दो गोली उनकी छाती पर लगी।

तीनों शूटरों ने बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए 9.9 MM पिस्टल का इस्तेमाल किया था।

9.9 MM पिस्टल सेमी ऑटोमेटिक कैटेगरी में आती है। अपराधियों और गैंगस्टर्स की ये पसंदीदा पिस्टल मानी जाती है।

फायर पॉवर की एक रिपोर्ट की मानें तो 9.9 MM पिस्टल से 50 गज तक की दूरी पर एकदम सटीक निशाना लगाया जा सकता है।

ये बुलेट प्रूफ ग्लास तक को भेद सकती है। बाबा सिद्दीकी जिस कार में बैठे थे वो बुलेट प्रूफ कार थी।