Jan 08, 2026

कौन सा देश कहलाता है चांदी की धरती?

Vivek Yadav

चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले दो सालों में चांदी का भाव 100 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ गया है।

Source: unsplash

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे अधिक चांदी कहां पाई जाती है। किसे चांदी की धरती कहते हैं। आइए जानते हैं:

Source: pexels

दरअसल, अर्जेंटीना को चांदी की धरती कहा जाता है। इसका नाम लैटिन शब्द 'अर्जेंटम' (Argentum) से लिया गया है जिसका अर्थ चांदी होता है।

Source: pexels

शुरुआती यूरोपीय खोजकर्ताओं को विश्वास था कि यह देश चांदी से भरपूर है।  साथ ही ऐतिहासिक व्यापार मार्गों, खनिज खोजों और सांस्कृतिक जुड़ाव के चलते इसे चांदी की धरती कहा जाने लगा।

Source: express-archives

अर्जेंटीना नाम की उत्पत्ति अर्जेंटीना का नाम 'रियो डे ला प्लाटा' से जुड़ा है, जिसका अर्थ है चांदी की नदी। खोजकर्ताओं का मानना था कि इसके आसपास के इलाकों से कीमती चांदी इस नदी के जरिए लाई जाती थी।

Source: unsplash

अर्जेंटीना में कई ऐसे खनिज क्षेत्र हैं, जहां चांदी के साथ-साथ सोना, तांबा और सीसा-जिंक जैसे खनिज भी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं।

Source: pexels

दक्षिण अमेरिका में अर्जेंटीना, पेरू और बोलीविया को प्रमुख चांदी उत्पादन देशों में गिना जाता है।

Source: pexels

अर्जेंटीना की कई चांदी की खदानें एंडीज पर्वत क्षेत्र में स्थित हैं जो दुनिया के प्रमुख खनिज क्षेत्रों में से एक है।

Source: pexels

धरती पर अब तक का सबसे कम तापमान कितना दर्ज किया गया है?