Mar 11, 2024
भारत के साथ ही दुनिया भर में वाहनों की रफ्तार को लेकर अलग-अलग स्पीड लिमिट के नियम हैं।
Source: pexels
भारत में स्पीड लिमिट से ज्यादा तेज कार भगाने पर भारी भरकम चालान का सामना करना पड़ सकता है।
लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार गाड़ी की स्पीड लिमिट को तय करती है। अलग-अलग सड़कों के लिए अलग-अलग स्पीड लिमिट होते हैं।
लेकिन, क्या आपको पता है कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर कितनी भी तेज गाड़ी दौड़ा लें चालान नहीं कटेगा।
इस देश में अधिकतम स्पीड की कोई लिमिट नहीं है।
दरअसल, ये देश जर्मनी है जहां पर अधिकतम स्पीड की कोई लिमिट नहीं है।
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक, जर्मन आटोबान नामक स्पीड वे पर कारों की स्पीड लिमिट नहीं है।
हालांकि, जर्मनी की अन्य एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर कार की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी स्पीड के नियम तय हैं।
फांसी पर लटकाने से पहले जानिए कैदी के कान में क्या कहता है जल्लाद