मुर्गी पहले आई या अंडा? वैज्ञानिकों ने बताया जवाब

मुर्गी पहले आई या अंडा? ये सवाल सालों से लोगों के लिए पहेली बना हुआ है।

वहीं, जब इस पहेली को सुलझाने की बारी आती है, तो बड़े से बड़े ज्ञानियों का दिमाग चकरा जाता है।

हालांकि, यहां हम आपको तर्क के साथ इस सवाल का जवाब देने वाले हैं।

दरअसल, मुर्गी और अंडे से जुड़े इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए यूनाइटेड किंगडम के शेफील्ड और वारविक यूनिवर्सिटी के कई प्रोफेसर्स ने मिलकर इसपर एक शोध किया था।

वहीं, लंबे समय तक चली रिसर्च के बाद आखिरकार सामने आया कि दुनिया में पहले मुर्गी आई थी और फिर अंडा। आइए जानते हैं इसके पीछा का वैज्ञानिक तर्क-

शोधकर्ताओं के मुताबिक, हर अंडे के खोल में ओवोक्लाइडिन नाम का एक प्रोटीन पाया जाता है, जिसके बिना अंडे का निर्माण होना नामुमकिन है। वहीं, वैज्ञानिकों ने बताया कि ये प्रोटीन केवल मुर्गी के गर्भाशय में ही बनता है।

ऐसे में साफ है कि पहले मुर्गी आई, जिसके बाद उसके गर्भाशय में ओवोक्लाइडिन प्रोटीन बना और फिर इस प्रोटीन से अंडा बना।

अब, इससे ये तो कंफर्म हो गया है कि अंडे से पहले दुनिया में मुर्गी आई थी, हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि इस प्रोटीन को पैदा करने वाली मुर्गी पहले कैसे आई थी।