Jan 30, 2025

एक नहीं इस जानवर के होते हैं तीन दिल, खून भी नहीं होता लाल

Vivek Yadav

दुनिया जीव-जंतुओं की कई ऐसी प्रजातियां हैं जिनके खासियत के बारे में बेहद ही कम लोगों को जानकारी होती है।

Source: pexels

इस धरती का एक जानवर ऐसा है जिसके तीन दिल होते हैं।

Source: pexels

इसके साथ ही इसका खून लाल नहीं बल्कि नीले रंग का होता है।

Source: pexels

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि ऑक्टोपस है जिसके तीन हार्ट होते हैं और इसका खून नीले रंग का होता है।

Source: pexels

ऑक्टोपस के तीनों हार्ट के काम अलग-अलग बंटे होते हैं।

Source: pexels

एक दिल सिस्टमिक दिल कहलाता है जो ऑक्टोपस के पूरे शरीर और पैरों तक पंप करने का काम करता है।

Source: pexels

बाकी के दो हार्ट ब्रैंकियल दिल कहलाते हैं जिनका काम ऑक्सीजन-रहित खून को पूरे शरीर से इकट्ठा करके दोनों गिल्स और फिर वहां से सिस्टमिक दिल तक पहुंचाना होता  है।

Source: pexels

ऐसा इसलिए ताकि खून ऑक्सीजन के साथ वापस शरीर में दौड़े।

Source: pexels

ये है दुनिया का सबसे छोटा उल्लू, सिर्फ इतना होता है साइज