Apr 02, 2025

धरती का अनोखा जीव जिसके हैं 1306 पैर, क्या है नाम?

Vivek Yadav

पृथ्वी पर एक से बढ़कर एक जानवरों की प्रजातियां हैं।

Source: pexels

कई ऐसे जीव हैं जिनके अंदर एक से अधिक दिल धड़कता है।

Source: pexels

वहीं, कई ऐसे भी जानवर हैं जिनके एक से अधिक हाथ पैर हैं।

Source: pexels

लेकिन क्या आपको पता है कि किस जानवर के 1306 पैर होते हैं।

Source: pexels

कुछ समय पहले एक मिलिपीड की वैज्ञानिकों ने खोज की थी जिसके 1306 पैर होने की पुष्टि की गई थी।

Source: pexels

मिलिपीड, गोजर को कहते हैं। जिस गोजर की प्रजाति की वैज्ञानिकों ने खोज की थी वो यूमिलीप्स पर्सीफोन था जो पृथ्वी की सतह के काफी नीचे रहता है।

Source: pexels

इससे पहले गोजर की इलैक्मे प्लेनिप्स प्रजाति के नाम सबसे अधिक पैर होने का रिकॉर्ड था जिसके कुल 750 पैर थे।

Source: pexels

वहीं, यूमिलीप्स पर्सीफोन गोजर पीले रंगे को होते हैं और इनकी आंखें नहीं होती हैं।

Source: pexels

लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक गोजर के इस प्रजाति की खोज पॉल मारेक ने ऑस्ट्रेलिया में की थी।

Source: freepik

7 जानवर जिनके दो से ज्यादा होते हैं हाथ-पैर