इस धरती पर एक से बढ़ कर एक जीव-जंतु हैं जिनकी अपनी-अपनी विशेषताएं हैं।
लेकिन एक जानवर ऐसा है जो अपने कान को 180 डिग्री तक घुमा सकता है।
इस जानवर का कान एंटीना की तरह काम करता है।
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि खरगोश है जो अपने कान को 180 डिग्री तक घुमा सकते हैं।
खरगोश अपने कान को घुमा कर किसी भी ध्वनि के सटीक स्थान का पता लग सकते हैं। एक तरह से इनके काम एंटीना की तरह काम करते हैं।
खरगोश जब चिंतित और उदास होते हैं तो वो अपने चेहरे की मांसपेशियों को कसते हैं और अपने शरीर की स्थिति बदलते हैं। इससे उनके साथी को पता चल जाता है कि वो उदास है।
वहीं, खरगोश के दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं जिसके चलते वो हर वक्त कुछ न कुछ कुतरते रहते हैं।
नेशनल जियोग्राफी के अनुसार खरगोश एक बार में 90 सेंटीमीटर ऊंची छलांग लगा सकते हैं। इसके साथ ही इनकी लाइफ 8 से 12 साल तक होती है