Jan 05, 2026
अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई करते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को उनके आवास से गिरफ्तार किया है।
Source: ap-photo
मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।
Source: Nicolas Maduro/FB
ब्रुकलिन में स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर को धरती का नर्क कहा जाता है।
Source: Nicolas Maduro/FB
यहां पर आर केली, सीन डिडी कॉम्ब्स, घिस्लेन और बैंकमैन-फ्राईड जैसे बड़े कैदी रखे जा चुके हैं।
इस जेल को 1990 के दशक में बनाया गया था। फिलहाल इसमें करीब 1,300 कैदियों को रखा जाता है।
Source: reuters
इसे अक्सर 'नरक जैसा' और 'लगातार चल रही त्रासदी' कहा जाता है। दरअसल, यहां हिंसा, खराब भोजन, स्टाफ की कमी और प्रतिबंधित सामान की शिकायत समय-समय पर सुर्खियों में रहती हैं।
Source: reuters
साल 2019 में यह जेल तब सुर्खियों में आया था जब यहां पर कड़ाके की ठंड में करीब एक हफ्ते तक बिजली गुल रही।
Source: reuters
इस वक्त इसी जेल में मेक्सिको के सिनालोआ ड्रग कार्टेल के सह-संस्थापक इस्माइल 'एल मायो' जाम्बाडा गार्सिया और यूनाइटेड हेल्थ केयर के सीईओ की हत्या के आरोपी लुइगी मैनजियोनी जैसे केदी भी बंद हैं।
Source: reuters
यहां की सड़कें हैं रनवे, हर घर में है जहाज