Jan 05, 2026

अमेरिका के किस जेल में बंद हैं वेनेजुएला के प्रधानमंत्री? क्यों कहते हैं धरती का नर्क

Vivek Yadav

अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई करते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को उनके आवास से गिरफ्तार किया है।

Source: ap-photo

मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।

Source: Nicolas Maduro/FB

ब्रुकलिन में स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर को धरती का नर्क कहा जाता है।

Source: Nicolas Maduro/FB

यहां पर आर केली, सीन डिडी कॉम्ब्स, घिस्लेन और बैंकमैन-फ्राईड जैसे बड़े कैदी रखे जा चुके हैं।

इस जेल को 1990 के दशक में बनाया गया था। फिलहाल इसमें करीब 1,300 कैदियों को रखा जाता है।

Source: reuters

इसे अक्सर 'नरक जैसा' और 'लगातार चल रही त्रासदी' कहा जाता है। दरअसल, यहां हिंसा, खराब भोजन, स्टाफ की कमी और प्रतिबंधित सामान की शिकायत समय-समय पर सुर्खियों में रहती हैं।

Source: reuters

साल 2019 में यह जेल तब सुर्खियों में आया था जब यहां पर कड़ाके की ठंड में करीब एक हफ्ते तक बिजली गुल रही।

Source: reuters

इस वक्त इसी जेल में मेक्सिको के सिनालोआ ड्रग कार्टेल के सह-संस्थापक इस्माइल 'एल मायो' जाम्बाडा गार्सिया और यूनाइटेड हेल्थ केयर के सीईओ की हत्या के आरोपी लुइगी मैनजियोनी जैसे केदी भी बंद हैं।

Source: reuters

यहां की सड़कें हैं रनवे, हर घर में है जहाज