Oct 29, 2024

दुनिया में सबसे अधिक सोना कहां निकलता है?

Vivek Yadav

धनतेरस के दिन लोग सोना-चांदी भी खूब खरीदते हैं। इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है।

Source: pexels

लेकिन क्या आपको पता है कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक सोना कहां निकलता है।

Source: express-archives

भारत में भी सोने की कई खदानें हैं और हर साल यहां से कई टन सोना निकलता है। लेकिन इस मामले में भारत पहले स्थान पर नहीं है।

Source: pexels

दुनिया में सबसे अधिक जिस देश में सोना निकलता है वो भारत का पड़ोसी देश है।

Source: pexels

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि चीन है जहां सबसे अधिक सोना निकलता है।

Source: pexels

वर्ल्ड ट्रेड स्कैनर की एक रिपोर्ट की मानें तो साल 2023 में चीन में सोने का प्रोडक्शन 378 मीट्रिक टन हुआ था।

Source: pexels

चीन के बाद रूस दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। दोनों देशों में पिछले साल 2023 में 310 मीट्रिक टन गोल्ड का प्रोडक्शन हुआ था।

Source: express-archives

भारत की बात करें तो ये इस मामले में 62 वें स्थान पर है। यहां 10 ग्राम 24 कैरट गोल्ड का भाव 81,285 है।

Source: pexels

तेज नजरों वालें ही कर सकते हैं इसे सॉल्व, क्या आप कर सकते हैं बत्तखों के बीच छिपे मुर्गे की 9 सेकंड में पहचान?