Jan 15, 2026
जापान को उगते सूरज की धरती कहा जाता है। भारत में भी अरुणाचल प्रदेश को लैंड ऑफ द राइजिंग सन के नाम से जाना जाता है।
Source: unsplash
लेकिन दुनिया में एक गांव ऐसा है जहां पर दिन में दो बार सूरज उगता है।
Source: unsplash
दरअसल, यह रोमानिया का रिमेटिया (Rimetea) गांव है जहां पर दिन में दो बार सूर्योदय होता है।
Source: unsplash
Source: unsplash
रोमानिया का रिमेटिया चारों ओर से शानदार चूना-पत्थर (लाइमस्टोन) की पहाड़ियों और पहाड़ों से घिरा हुआ है।
Source: unsplash
रिमेटिया में यह प्राकृतिक अनोखी गर्मियों के महीने में (खासतौर से जुलाई) में देखने को मिलती है।
Source: unsplash
रिमेटिया गांव एक ऊंचे चूना-पत्थर के पहाड़ की तलहटी में बसा है। सुबह सूर्योदय के बाद सूरज पियात्रा सेकुईउलुई नामक पहाड़ की चोटी के पीछे छिप जाता है।
Source: unsplash
थोड़ी देर बाद सूरज फिर से दिखाई देता है जिसे देख कर ऐसा लगता है जैसे कि दूसरी बार सूर्योदय हुआ हो।
Source: unsplash
इस घटना को टोपोग्राफिक ऑब्स्ट्रक्शन कहा जाता है यानी जब पहाड़ या ऊंची भू-आकृतियां सूरज की रोशनी को अस्थायी रूप से रोक देते हैं।
Source: unsplash
Turkey देश में टर्की पक्षी को क्या कहते हैं? जानिए क्यों पूरी दुनिया इसे गलत नाम से बुलाती है