Jan 15, 2026

कहां पर दिन में दो बार उगता है सूरज?

Vivek Yadav

जापान को उगते सूरज की धरती कहा जाता है। भारत में भी अरुणाचल प्रदेश को लैंड ऑफ द राइजिंग सन के नाम से जाना जाता है।

Source: unsplash

लेकिन दुनिया में एक गांव ऐसा है जहां पर दिन में दो बार सूरज उगता है।

Source: unsplash

दरअसल, यह रोमानिया का रिमेटिया (Rimetea) गांव है जहां पर दिन में दो बार सूर्योदय होता है।

Source: unsplash

Source: unsplash

रोमानिया का रिमेटिया चारों ओर से शानदार चूना-पत्थर (लाइमस्टोन) की पहाड़ियों और पहाड़ों से घिरा हुआ है।

Source: unsplash

रिमेटिया में यह प्राकृतिक अनोखी गर्मियों के महीने में (खासतौर से जुलाई) में देखने को मिलती है।

Source: unsplash

रिमेटिया गांव एक ऊंचे चूना-पत्थर के पहाड़ की तलहटी में बसा है। सुबह सूर्योदय के बाद सूरज पियात्रा सेकुईउलुई नामक पहाड़ की चोटी के पीछे छिप जाता है।

Source: unsplash

थोड़ी देर बाद सूरज फिर से दिखाई देता है जिसे देख कर ऐसा लगता है जैसे कि दूसरी बार सूर्योदय हुआ हो।

Source: unsplash

इस घटना को टोपोग्राफिक ऑब्स्ट्रक्शन कहा जाता है यानी जब पहाड़ या ऊंची भू-आकृतियां सूरज की रोशनी को अस्थायी रूप से रोक देते हैं।

Source: unsplash

Turkey देश में टर्की पक्षी को क्या कहते हैं? जानिए क्यों पूरी दुनिया इसे गलत नाम से बुलाती है