Mar 14, 2024

कहां से शुरू हुई थी केक काटने की परंपरा? नहीं होगा पता

Vivek Yadav

हम बचपन से देखते आ रहे हैं कि बर्थडे पार्टीज में केक जरूर कटता है।

Source: freepik

इसके साथ ही मैरिज एनिवर्सरी, शादी या फिर कई अन्य फंक्शन में भी लोग केक काट कर सेलिब्रेट करते हैं।

Source: pexels

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि केक काटने की परंपरा कहां से शुरू हुई थी।

Source: pexels

कहा जाता है कि प्राचीन मिस्र वासियों ने जन्मदिन मनाने का कॉन्सेप्ट दिया था।

Source: pexels

उनसे प्रेरित होकर यूनानियों ने बाद में 'जन्मदिन' की परंपरा को अपनाया और पकी हुई रोटियां, बिस्कुट और शहद मिलाकर केक बनाना शुरू किया।

Source: pexels

हालांकि, ये भी बताया जाता है कि मध्य युग के बाद जर्मनी ने केक काटकर जन्मदिन मनाने की परंपरा शुरू की।

Source: pexels

कहा जाता है कि, जर्मनी के लोग क्रिसमस पर केक काटकर ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाते थे। इसके बाद ये चलन बढ़ता गया और फिर बच्चों के जन्मदिन से जोड़ दिया गया।

Source: pexels

जर्मनी में बच्चों के जन्मदिन की पार्टी को 'किंडरफेस्ट' कहते थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि असल में जन्मदिन मानने की परंपरा जर्मनी से शुरू हुई थी।

Source: pexels

पीने वालों को भी नहीं पता होगा सिगरेट की हिंदी, ये है जवाब