Apr 03, 2025
दुनिया के सबसे रहीस व्यक्तियों की लिस्ट में एलन मस्क का नाम टॉप पर है। फोर्ब्स ने साल 2025 के बिलिनियर्स की लिस्ट जारी की है जिसमें एलन मस्क की नेट वर्थ 342 बिलियन डॉलर है।
Source: @Elon Musk/X
लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि दुनिया के सबसे रहिस व्यक्ति की इस आदत के चलते उनके पिता डांट लगा चुके हैं।
Source: @Elon Musk/X
दरअसल, ये उन दिनों की बात है जब साल 1980 में उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। तलाक के बाद एलन मस्क ने अपने पिता के साथ रहने के फैसला किया था।
Source: @Elon Musk/X
उन दिनों वो ए वाइल्डरनेस स्कूल (जंगल में स्थित विद्यालय) में पढ़ते जाते थे। इस स्कूल में उनका एक दिन अपने सहपाठी झगड़ा हो गया।
Source: @Elon Musk/X
इस झगड़े में एलन मस्क को सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया गया और उन्हें बुरी तरह पीटा गया था, जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आईं थीं। यहां तक कि उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था।
Source: reuters
हॉस्पिटल से जब एलन मस्क डिस्चार्ज होकर घर आए तो उनके पिता ने जमकर डांट लगाई थी।
Source: reuters
उनके पिता एरोल के अनुसार, एलन मस्क की जिस लड़के से लड़ाई हुई थी उसके पिता ने आत्महत्या कर लिया था।
Source: reuters
Source: reuters
धरती का अनोखा जीव जिसके हैं 1306 पैर, क्या है नाम?