Jan 15, 2024

तेजी से घूमती है धरती, फिर क्यों नहीं फैलता समुद्र का पानी?

Archana Keshri

धरती के बारे में कई दिलचस्प बातें और अजूबी चीजें हैं जो किसी चमत्कार जैसी लगती हैं। धरती के घूमने की गति से लेकर उसके तापमान तक, हर चीज में कुछ ऐसा है जिसे जानकर आप हैरान हो सकते हैं।

Source: pexels

धरती अपने अक्ष पर 23.5 डिग्री झुकी हुई है जिसकी वजह से यहां विभिन्न प्रकार के मौसम देखने को मिलते हैं।

Source: pexels

इसके अलावा इस धरती का 70% हिस्सा सिर्फ पानी है। वहीं धरती अपने अक्ष पर लगभग 1674.4 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से घूमती है।

Source: pexels

लेकिन पृथ्वी की इतनी गति से घूमने के बाद भी हमे यह गति बिलकुल भी महसूस नहीं होती और न ही समुद्र का पानी इधर-उधर फैलता है।

Source: pexels

धरती का घूमना हमें महसूस न होने को लेकर वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि चूंकि पृथ्वी की गति एक समान रहती है, इसलिए हमें इसका एहसास नहीं होता है।

Source: pexels

लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि जब धरती गोल है और अंतरिक्ष में घूमती रहती है तो समुद्र का पानी इसकी सतह पर कैसे टिका रहता है।

Source: pexels

आपको बता दें, धरती पर मौजूद पानी के नीचे ना गिरने का कारण है धरती का गुरुत्वाकर्षण बल यानी ग्रेविटेशनल फोर्स।

Source: pexels

ग्रेविटेशनल फोर्स की वजह से धरती हर चीज को अपनी ओर आकर्षित करता है। ऐसे में होता यह है कि धरती का सेंटर पॉइंट हर चीज को अपने पास ही चिपकाए रखता है।

Source: pexels

धरती के हर हिस्से में ग्रेविटेशनल फोर्स काम करता है और हर चीज जमीन से टिकी रहती है। इस वजह से समुद्र का पानी भी जमीन से चिपका रहता है।

Source: pexels

इस कार्टून कैरेक्टर से बुरी तरह चिढ़ते हैं चीनी राष्ट्रपति