Mar 12, 2025
हर किसी के घर में चम्मच का इस्तेमाल होता है। इसके बिना शायद ही काम चल पाए।
Source: pexels
लेकिन चम्मच का आविष्कार कब और कैसे हुआ था। आइए जानते हैं:
Source: freepik
एक रिपोर्ट की मानें तो पहला चम्मच एक हजार ईसा पूर्व में बना था। उस दौरान चम्मच को मुख्य रूप से सजावट या धार्मिक उपयोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
Source: pexels
रिपोर्ट के मुताबिक, प्राचीन मिस्रवासी सबसे पहले चम्मच का इस्तेमाल करते थे। वो लकड़ी, चकमक पत्थर के साथ ही हाथी के दांत से चम्मच बनाते थे।
Source: pexels
उन दौरान चम्मच का डिजाइन काफी खास होता है और मुख्य रूप से इसे सजावट के लिए बनाया जाता था।
Source: pexels
वहीं, ग्रीक और रोमन साम्राज्यों के दौरान चम्मच कांस्य और चांदी से बनाए जाने लगे थे और इसका इस्तेमाल ज्यादातर अमीर परिवारों के लोग करते थे।
Source: pexels
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोप में मध्ययुगीन (476 ई-1492) काल की शुरुआत में चम्मच सींग, लकड़ी, जस्ता और पीतल से बनाए जाने लगे जो दिखने में काफी खूबसूरत होने के साथ ही बनाने में भी काफी सरल थे।
Source: pexels
वहीं, अंग्रेजों के इतिहास में 1259 में सबसे पहले चम्मच का उल्लेख किया गया जो एडवर्ड प्रथम के समय का है।
Source: freepik
दुबई स्टेडियम में डॉली चायवाले का भौकाल, आगे पीछे दिखें गार्ड्स