Feb 15, 2024
अबू धाबी इन दिनों अपने पहले हिंदू मंदिर को लेकर चर्चाओं में है। 27 एकड़ में फैले इस मंदिर को बनाने में करीब 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
Source: @BAPS Hindu Mandir, Abu Dhabi/FB
इस मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) द्वारा बनाया गया है।
Source: @BAPS Hindu Mandir, Abu Dhabi/FB
ये भगवान स्वामीनारायण का मंदिर है जिसकी दीवारों पर हिंदू धर्म और दुनिया की कई संस्कृतियों, सभ्यताओं की 250 से ज्यादा कहानियों को उकेरा गया है।
Source: @Narendra Modi/twitter
अबू धाबी में अरबी भाषा बोली जाती है।
Source: pexels
लेकिन क्या आपको पता है कि अबू धाबी के लोग अपनी पत्नी को किस नाम से बुलाते हैं।
Source: pexels
कई लोगों को लग रहा होगा की पत्नी को बेगम नाम से बुलाते होंगे। लेकिन ये उर्दू का शब्द है।
Source: pexels
अबू धाबी में पत्नी को जिस नाम से बुलाते हैं वो अरबी ही भाषा में है।
Source: pexels
दरअसल, अबू धाबी में पत्नी को लोग 'जेजे' नाम से बुलाते हैं।
Source: pexels
जानिए कितने में बनकर तैयार हुआ अबू धाबी का यह विशाल मंदिर