Apr 18, 2024
हर चीज के पीछे कोई न कोई तथ्य जरूर जुड़ा होता है जिसमें से एक टी-शर्ट (T-Shirt) है।
Source: pexels
लगभग पूरी दुनिया में लोग टी शर्ट पहनते हैं और खासकर गर्मियों में इसे पहनना ज्यादा पसंद किया जाता है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टी-शर्ट में 'टी' का मतलब क्या होता है। नहीं तो आइए जानते हैं:
टीशर्ट में 'टी' शब्द के मतलब कई सारे हैं। पहला यह है कि टी-शर्ट का आकार T की तरह होता है इसलिए शर्ट के आगे टी जोड़ दिया गया।
एक तथ्य यह है कि, प्रथम विश्व युद्ध के आसपास जब अमेरिकी सैनिक युद्धाभ्यास की ट्रेनिंग करते थे तब वो हल्के-फुल्के कपड़े पहनने थे जो आज की तरह वाले टी-शर्ट की तरह होते थे।
उस दौरान इसे ट्रेनिंग शर्ट कहा जाता था। बाद में ट्रेनिंग को शॉर्ट कर 'T' कर दिया गया जिसके बाद से टी-शर्ट कहा जाने लगा।
वहीं, टी-शर्ट ने जब पॉप कल्चर में एंट्री ली तो इसे टी-शर्ट कहा जाने लगा और उस दौरान 'टी' मतलब टॉल शर्ट होता था।
टी-शर्ट में टी का अर्थ टॉल के अलावा टैंक टॉप और टी-शेप भी होता है।
कौन है भारतीय रेलवे का Mascot ‘भोलू’?