Jun 09, 2024
हम हर रोज आम बोलचाल की भाषा में कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं इसका असल मतलब नहीं पता होता है।
Source: freepik
इन्हीं में से एक है ओके जिसका फुल फॉर्म शायद ही किसी को पता होगा।
Source: freepik
ओके ऐसा शब्द है जो हम लगभग हर रोज किसी न किसी तरह जरूर बोलते हैं।
Source: freepik
कॉल, चैट या फिर किसी से बात करने के दौरान भी हम ओके शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
Source: pexels
ओके अंग्रेजी का शब्द है। आइए जानते हैं इसका फुल फॉर्म क्या है।
Source: pexels
दरअसल, OK का फुल फॉर्म All Correct होता है। हालांकि, अब इसे Oll Korrect कर दिया गया है।
Source: pexels
यही वजह है कि AC की जगह Ok का इस्तेमाल करते हैं। हिंदी में इसका मतलब 'सब सही है' होता है।
Source: freepik
वहीं, एक मैग्जीन में छपी रिपोर्ट की मानें तो, इस शब्द का उपयोग 19वीं सदी की शुरुआत में हुआ था।
Source: freepik
आपके पास है 7 सेकंड, क्या आप ढूंढ सकते हैं ‘भेड़ों’ की भीड़ में छिपी ‘बकरी’