Jun 09, 2024

Ok का फुल फॉर्म क्या है?

Vivek Yadav

हम हर रोज आम बोलचाल की भाषा में कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं इसका असल मतलब नहीं पता होता है।

Source: freepik

इन्हीं में से एक है ओके जिसका फुल फॉर्म शायद ही किसी को पता होगा।

Source: freepik

ओके ऐसा शब्द है जो हम लगभग हर रोज किसी न किसी तरह जरूर बोलते हैं।

Source: freepik

कॉल, चैट या फिर किसी से बात करने के दौरान भी हम ओके शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

Source: pexels

ओके अंग्रेजी का शब्द है। आइए जानते हैं इसका फुल फॉर्म क्या है।

Source: pexels

दरअसल, OK का फुल फॉर्म All Correct होता है। हालांकि, अब इसे Oll Korrect कर दिया गया है।

Source: pexels

यही वजह है कि AC की जगह Ok का इस्तेमाल करते हैं। हिंदी में इसका मतलब 'सब सही है' होता है।

Source: freepik

वहीं, एक मैग्जीन में छपी रिपोर्ट की मानें तो, इस शब्द का उपयोग 19वीं सदी की शुरुआत में हुआ था।

Source: freepik

आपके पास है 7 सेकंड, क्या आप ढूंढ सकते हैं ‘भेड़ों’ की भीड़ में छिपी ‘बकरी’