Dec 23, 2023 Archana Keshri
(Source: Pexels)
अक्सर लोग किसी बात का जवाब OK कहकर देते हैं। इसका इस्तेमाल एक्सेपटेंस, एग्रीमेंट, अप्रूवल जैसी कई बातों में किया जाता है।
ऑफिस में आपका बॉस हो या कोई और हम किसी से भी बात करते समय इस दो अक्षर वाले शब्द का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
हम इस शब्द का इतना इस्तेमाल करते तो हैं लेकिन क्या आप इसका मतलब और फुल फॉर्म जानते हैं?
ये बात कम ही लोगों को पता होती कि OK शब्द नहीं फ्रेज है, जो किसी सवाल का जवाब देने के लिए पूरे सेंटेंस का काम कर देता है।
लेकिन आप शायद ही जानते होंगे कि इसका अपना फुल फॉर्म होता है। कई लोग मानते हैं कि इसका फुल फॉर्म Okay है, लेकिन ये पूरी तरह से सही जवाब नहीं है।
ये दरअसल एक शॉर्ट फॉर्म है, जिसे पूरा लिखा या बोला जाए तो ये होगा – Oll Korrect या फिर Olla Kalla. ये दोनों ही ग्रीक शब्द हैं।
इस शब्द का इस्तेमाल पहली बार लगभग 185 साल पहले किया गया था। OK शब्द की शुरुआत 1839 में अमेरिकी पत्रकार चार्ल्स गोर्डोन ग्रीन ने की थी।
वहीं, 1940 के अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में OK शब्द का इस्तेमाल हुआ जिसके बाद यह पूरी दुनिया में प्रचलित हो गया।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें