May 15, 2024
बेल और जमानत दोनों में ही आरोपी को राहत मिलती है। लेकिन क्या आपको इन दोनों में क्या अंतर है ये पता है। अगर नहीं तो चलिए जानते हैं:
Source: express-archives
किसी भी आरोपी को बेल या जमानत उसके क्राइम के आधार पर दिया जाता है।
Source: express-archives
जमानत या बेल कुछ शर्तों पर मिलती है। केस में उसकी जरूरत पड़ने पर उसे हाजिर होना होता है।
Source: express-archives
बेल की मांग किसी भी केस के प्रारंभिक चरण में की जाती है। वहीं, जमानत केस के दौरान मिलती है।
Source: pexels
बेल में एक निश्चित राशि आरोपी या फिर उसका कोई संबंधित व्यक्ति जमा करता है।
Source: pexels
वहीं, जमानत में कोई अन्य व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी के साथ ही आरोपी की अदालत में उपस्थिति की गारंटी भी देता है।
Source: pexels
बता दें कि, किसी भी आरोपी को बेल देने का आधार होता है। अपराध साबित होने तक उसे निर्दोष माना जाता है। इसका मतलब हुआ जब तक कानून की नजर में वह दोषी सिद्ध नहीं हो जाए तब तक उसे निर्दोष माना जाए।
Source: pexels
बेल और जमानत दोनों में ही कोर्ट की कुछ शर्तें होती हैं जिसे आरोपी को मानना जरूरी होता है।
Source: pexels
अशुभ पक्षी है ये, घर के पास से गुजर जाए तो समझें आएगी कोई बला