Mar 28, 2025
दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग कुत्तों की नस्लें पाई जाती हैं।
Source: pexels
भारत में जो डॉग्स पाए जाते हैं उन्हें लोग देसी कुत्ता या फिर स्ट्रीट नाम से बुलाते हैं।
Source: pexels
इस कुत्ते का देसी या स्ट्रीट डॉग नाम नहीं है बल्कि कुछ और है।
Source: pexels
काफी लोग ऐसे होंगे जिन्हें इसके नाम की जानकारी नहीं होगी। आइए जानते हैं:
Source: pexels
दरअसल, भारत में पाए जाने इन देसी कुत्तों का 'पारिया डॉग' नाम है।
Source: pexels
भारतीय पारिया डॉग दुनिया के सबसे प्राचीन पालतू कुत्तों की नस्लों में से एक हैं।
Source: pexels
इन देसी कुत्तों का इतिहास 4,500 साल पुराना है। कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिनमें ये बताया गया है कि पारिया डॉग दुनिया के सबसे पुरानी नस्लों में से एक हैं।
Source: pexels
इन्हें इनडॉग, दक्षिण एशियाई पाई कुत्ता और नेरी कुत्ता के भी नाम से जाना जाता है।
Source: pexels
पाकिस्तानियों का बिजली बिल कम करने की ट्रिक, जानकर छूट जाएगी हंसी