Mar 28, 2025

भारत में पाए जाने वाले देसी कुत्ते का क्या है नाम?

Vivek Yadav

दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग कुत्तों की नस्लें पाई जाती हैं।

Source: pexels

भारत में जो डॉग्स पाए जाते हैं उन्हें लोग देसी कुत्ता या फिर स्ट्रीट नाम से बुलाते हैं।

Source: pexels

भारतीय देसी कुत्तों का नाम?

इस कुत्ते का देसी या स्ट्रीट डॉग नाम नहीं है बल्कि कुछ और है।

Source: pexels

काफी लोग ऐसे होंगे जिन्हें इसके नाम की जानकारी नहीं होगी। आइए जानते हैं:

Source: pexels

ये है नाम

दरअसल, भारत में पाए जाने इन देसी कुत्तों का 'पारिया डॉग' नाम है।

Source: pexels

दुनिया के सबसे पुराने कुत्तों में से एक

भारतीय पारिया डॉग दुनिया के सबसे प्राचीन पालतू कुत्तों की नस्लों में से एक हैं।

Source: pexels

इतना प्राचीन है इनका इतिहास

इन देसी कुत्तों का इतिहास 4,500 साल पुराना है। कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिनमें ये बताया गया है कि पारिया डॉग दुनिया के सबसे पुरानी नस्लों में से एक हैं।

Source: pexels

कई और हैं नाम

इन्हें इनडॉग, दक्षिण एशियाई पाई कुत्ता और नेरी कुत्ता के भी नाम से जाना जाता है।

Source: pexels

पाकिस्तानियों का बिजली बिल कम करने की ट्रिक, जानकर छूट जाएगी हंसी