गाड़ियों में खूब डलवाया होगा पेट्रोल और डीजल, हिंदी में क्या कहते हैं पता है?

पेट्रोल और डीजल आज के समय में लोगों के दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।

वाहनों के साथ ही अन्य कई कामों में पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बिना कई महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं।

इसका असर तब देखने को मिला जब यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ी। रूस क्रूड ऑयल के बड़े निर्यातक देशों में से एक है ऐसे में जंग के चलते कई देशों पर इसका पड़ा खासकर यूरोप में तेल के दामों में भारी उछाल देखने को मिला था।

लगभग पूरी दुनिया में पेट्रोल और डीजल को इसी नाम से जाना जाता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि इसे हिंदी में क्या कहते हैं।

कार और बाइक में आप रोज पेट्रोल और डीजल डलवाते होंगे लेकिन कभी सोचा है इसकी हिंदी क्या है।

दरअसल, गूगल सर्च की मानें तो पेट्रोल को हिंदी में शिलातैल और ध्रुवास्वर्ण कहते हैं। डीजल को भी हिंदी में इसी नाम से जानते हैं।

हालांकि, पेट्रोल और डीजल को हिंदी में ईंधन, तेल, साफ किया पेट्रोलियम, साफ किया मिट्टी का तेल और गैसोलीन भी कहते हैं।