Oct 06, 2024

ईरान में कितने प्रतिशत रहते हैं मुस्लिम, आबादी जान नहीं होगा यकीन

Vivek Yadav

जंग जैसे हालात

इजरायल और ईरान के बीच इस वक्त जंग जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। अगर इन दोनों के बीच जंग हुई तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा।

Source: reuters

दोनों के बीच वर्षों से तनाव

इजरायल और ईरान के बीच कई वर्षों से तनाव चला आ रहा है लेकिन अब हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

Source: reuters

जंग हुआ तो सबसे अधिक असर इसपर

अगर दोनों देशों के बीच जंग होती है तो इसका असर सबसे अधिक तेल पर पड़ेगा। दरअसल, ईरान दुनिया के सबसे बड़े कच्चा तेल उत्पादकों में से एक है।

Source: reuters

महंगे हो जाएंगे तेल

तेल बाजारों में अस्थिरता से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं जिसमें पेट्रोल और डीजल सहित अन्य पेट्रोलियम उत्पाद महंगे हो जाएंगे।

Source: reuters

ईरान में मुस्लिम आबादी

बता दें कि, ईरान एक इस्लामिक देश है। ऐसे में क्या आपको पता है कि यहां पर कितनी मुस्लिम आबादी है?

Source: reuters

99 प्रतिशत से अधिक है मुस्लिमों की आबादी

ईरान दुनिया के उन इस्लामिक देशों में शामिल है जहां 99 प्रतिशत से भी अधिक मुस्लिम आबादी रहती है।

Source: pexels

कितनी प्रतिशत है मुस्लिमों की आबादी

प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार ईरान में मुस्लिमों की आबादी 99.4 प्रतिशत है। इसमें करीब 90 से 95 प्रतिशत शिया हैं और 5 से 10 प्रतिशत सुन्नी मुसलमान हैं।

Source: pexels

ईरान में अन्य धर्म के रहने वाले

इसके अलावा ईरान में ईसाई, यहूदी और पारसी धर्म के लोग भी रहते हैं लेकिन इनकी संख्या काफी कम है।

Source: pexels

बहुत कम ही लोग पूरा कर पाए हैं यह चैलेंज, क्या आप ढूंढ सकते हैं 660 के बीच छुपा 606