इजरायल ने जब से हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मारा है तब से ईरान बौखलाया हुआ है। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने इजरायल में घुसकर हमला किया था। इसके एक साल पूरे होने के दिन हिजबुल्ला ने इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी।
हिजबुल्लाह की स्थापना इजराइल के खिलाफ 1982 में एक शिया मुस्लिम संगठन के तौर पर की गई थी। उस दौरान लेबनान में गृह युद्ध चल रहा था।
हिजबुल्लाह का ईरान खुलकर समर्थन करता है। यहां तक कि पैसे और हथियार से भी हिजबुल्ला का ईरान खूब मदद करता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि हिजबुल्लाह का अर्थ हिंदी में क्या है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं।
दरअसल, हिजबुल्लाह अरबी का शब्द है और इसका मतलब होता है 'खुदा की पार्टी'।
हिजबुल्लाह को कई इस्लामिक देशों का समर्थन प्राप्त है।
हिजबुल्ला के पास हजारों लड़ाके हैं। थिंक टैंक की एक रिपोर्ट की मानें तो हिजबुल्लाह के पास 1 लाख 20 हजार से 2 लाख रॉकेट और मिसाइलें हैं।