Jun 03, 2024
दिल्ली का INA मार्केट काफी फेमस है। ये मार्केट टेस्टी स्ट्रीट फूड, म्यूजिक, कपड़ों और फेस्टिवल्स के लिए जाना जाता है।
Source: @Delhi Haat /FB
लेकिन काफी कम लोगों को पता है कि INA मार्केट का फुल फॉर्म क्या है। अगर आपको भी नहीं पता है तो आइए जानते हैं।
Source: express-archives
काफी लोगों को ऐसा लगता है INA का फुल फॉर्म इंडियन नेशनल आर्मी है लेकिन ये जवाब गलत है।
Source: @Delhi Haat /FB
दरअसल, आईएनए मार्केट का फुल फॉर्म इंडियन नेशनल एयरवेज (Indian National Airways) है।
Source: @Delhi Haat /FB
आईएनए मार्केट के विपरीत दिल्ली हाट है और उसके पीछे सफदरजंग एयरपोर्ट है। 1962 में ये दिल्ली का मेन एयरपोर्ट हुआ करता था और यही इंडियन नेशनल एयरवेज का ठिकाना भी था।
Source: @Delhi Haat /FB
INA मार्केट का नाम ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर आर ई ग्रांट गोवन (R. E. Grant Govan) ने साल 1930 में रखा था।
Source: @anshika_negi_27/Insta
ये वही आरई ग्रांट गोवन हैं जो बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) और क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के फाउंडिंग अध्यक्ष थे। दिल्ली फ्लाइंग क्लब के भी फाउंडर गोवन ही हैं।
Source: express-archives
आईएनए मार्केट सी फूड्स, कपड़े, एंटीक सामान, दुर्लभ वाइन-शराब के साथ कई चीजों के लिए मशहूर है। यहां पर दुकानदार फ्रेंच, जर्मन और जापानी जैसी कई विदेशी भाषाओं में बात करते हुए मिल जाएंगे।
Source: @aaronkarthik/Insta
इस तस्वीर में छिपी हुई है एक छतरी, क्या 8 सेकंड में खोज सकते हैं आप?