हम बोल चाल की भाषा में कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिनका मतलब हमें खुद पता नहीं होता है।
कई शब्द अंग्रेजी के होते हैं। इन्हीं में से एक शब्द है Exit जो अंग्रेजी का शब्द है।
बाथरूम से लेकर मॉल्स या फिर किसी भी शोरूम के गेट के बाहर जाने वाले दरवाजे या फिर बाहर की ओर साइन के रूप में एग्जिट शब्द देखने को मिलता है।
Exit शब्द ज्यादातर एयरपोर्ट, मॉल्स, अस्पताल, ऑफिस, रेलवे स्टेशन और अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर लिखा होता है।
एग्जिट इस ओर इशारा करता है कि आपको यहां से बाहर जाना है।
लेकिन क्या आपको पता है कि एग्जिट का फुल फॉर्म क्या है?
काफी लोग तो ऐसे होंगे जिन्हें तो ये भी नहीं पता होगा कि एग्जिट का फुल फॉर्म भी होता है।
एग्जिट का फूल फॉर्म एक्स यूटेरो इंट्रापार्टम ट्रीटमेंट (Ex Utero Intrapartum Treatment) होता है।