Feb 28, 2024
हम रोजमर्रा की जिंदगी में कई सारे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो हिंदी के नहीं होते हैं।
Source: pexels
इनका हिंदी मतलब या तो कठिन होता है या फिर अटपटा जिसके चलते हम उसे उसी नाम से जानते हैं जिसे बोलने में आसानी होती है।
इन्हीं में से एक बिस्किट भी है जो हिंदी का शब्द नहीं है।
मार्केट में अलग-अग वैरायटी के बिस्किट उपलब्ध हैं। बिस्किट लगभग हर घर में जरूर मिल जाएगा।
काफी लोग तो सुबह चाय के साथ बिस्किट खाना पसंद करते हैं।
खासकर बच्चे चाय में बिस्किट डुबोकर खूब खाते हैं
लेकिन क्या आपको पता है कि इसे हिंदी में क्या कहते हैं।
दरअसल, बिस्किट विदेशी डिश है और इसका कोई सीधा हिंदी नाम नहीं है। लेकिन, कई लोग हिंदी में इसे टिकिया या फिर हल्की रोटी कहते हैं।
भारत के इस गांव का है अपना कानून, चीजें छूने पर लगता है जुर्माना