Apr 23, 2025
डेली लाइफ में हम कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो हिंदी के नहीं होते हैं।
इनका हिंदी मतलब या तो कठिन होता है या फिर अटपटा।
इन्हीं में से एक बिस्कुट भी है जो हिंदी का शब्द नहीं है।
बिस्कुट लगभग हर घर में जरूर मिल जाएगा।
काफी लोग तो सुबह चाय के साथ बिस्कुट खाना पसंद करते हैं।
खासकर बच्चे चाय में बिस्कुट डुबोकर खूब खाते हैं।
लेकिन बिस्कुट को हिंदी में क्या कहते हैं? नहीं पता तो अगली स्लाइड में देखें:
बिस्कुट विदेशी डिश है और इसका कोई सीधा हिंदी नाम नहीं है। हालांकि, कई लोग हिंदी में इसे टिकिया या फिर हल्की रोटी कहते हैं।
ब्रह्मचारी पुरुषों की आबादी वाला देश, पोप फ्रांसिस से है कनेक्शन