Oct 02, 2024
इजरायल और ईरान के बीच इस वक्त जंग के माहौल बनते नजर आ रहे हैं। दोनों देश इस वक्त आमने सामने हैं। हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए ईरान ने इजरायल पर 180 मिसाइलें दागी। ऐसे में दोनों देश अब आमने सामने हैं।
Source: Reuters
इजरायल और ईरान के बीच अगर जंग होती है तो इसका असर दुनिया के साथ ही भारत पर भी पड़ेगा। आइए जानते हैं भारत क्या-क्या ईरान से लेता है और इस इस्लामिक देश को क्या निर्यात करता है।
Source: @Iran Defense/Twitter
भारत का इजरायल और ईरान दोनों देशों के साथ व्यापारिक रिश्ते काफी मजबूत हैं। इन तीनों देशों के बीच हर साल अरबों का कारोबार होता है।
Source: pexels
ईरान से भारत कच्चे तेल खरीदता है। हालांकि, अमेरिका ने जब से ईरान पर प्रतिबंध लगाया है तब से इसमें कमी आई है। साल 2014-15 में जहां भारत ने ईरान से 4 अरब डॉलर से अधिक कच्चा तेल खरीदा था तो वहीं, साल 2019-20 में सिर्फ 1.4 अरब डॉलर रह गया था।
Source: pexels
इसके अलावा भारत हर साल भारी मात्रा में ईरान से सूखे मेवे भी खरीदता है।
Source: pexels
ईरान से अच्छी मात्रा में भारत रसायन और कांच के बर्तन भी खरीदता है।
Source: pexels
वहीं, ईरान को भारत अच्छी मात्रा में बासमती चावल निर्यात करता है। वित्त वर्ष 2014-15 में भारतीय बासमती चावल का ईरान दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश रहा है।
Source: pexels
वित्त वर्ष 2022-23 में ईरान ने इंडिया से 9,98,979 मीट्रिक टन बासमती चावल खरीदा था। इसके अलावा इंडिया चाय, कॉफी और चीनी भी ईरान को निर्यात करता है।
Source: pexels
फलों को अखबार में लपेटकर क्यों रखा जाता है? आज जान लें जवाब