Apr 20, 2024

क्या है 'ग्रीन इस्लाम', विश्व के सबसे बड़े मुस्लिम देश से शुरू हुआ ये आंदोलन

Archana Keshri

सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश होने के अलावा इंडोनेशिया दुनिया में कोयला और पाम ऑयल का सबसे बड़ा निर्यातक भी है। लेकिन इन दिनों इस देश में कयामत की रात की चर्चा बहुत तेजी से हो रही है।

Source: pexels

दरअसल, इंडोनेशिया इस तरह के प्रलय को ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन से होने वाले विनाश से जोड़ कर देख रहा है। ऐसे में इस देश में पर्यावरण बचाने को लेकर एक मुहिम छिड़ चुकी है।

Source: nasaruddin_umar/instagram

हाल ही में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की इस्तिकलाल मस्जिद में ग्रैंड इमाम नसरुद्दीन उमर ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। नसरुद्दीन उमर एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनको सुनने वाले की तादाद हजारों-लाखों में है।

Source: nasaruddin_umar/instagram

उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, "इंसान के रूप में हमारी सबसे बड़ी कमी यह रही है कि हम धरती को महज एक वस्तु मानते हैं। जितना हम प्रकृति के प्रति लालची होंगे, उतनी जल्दी कयामत का दिन आ जाएगा।"

Source: nasaruddin_umar/instagram

नसरुद्दीन उमर का मानना है कि विश्व में मुस्लिमों की एक-चौथाई आबादी है जो पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभा सकती है।

Source: nasaruddin_umar/instagram

ऐसे में उन्होंने लोगों से कहा, "जिस तरह हम रमजान के महीने में रोजा रखते हैं, वैसे ही धरती की रक्षा को भी अपना फर्ज बनाना चाहिए और हर दिन नमाज की तरह पेड़ लगाने की आदत होनी चाहिए।"

Source: nasaruddin_umar/instagram

बता दें, पर्यावरण को लेकर नसीरुद्दीन उमर इससे पहले भी एक मिसाल कायम कर चुके हैं। वह जिस मस्जिद के ग्रैंड इमाम है उसके पास से बहने वाली नदी में फैले कूड़े कचरे से निराश होकर उन्होंने खुद इसकी सफाई का आदेश दिया था।

Source: instagram

इतना ही नहीं, बिजली का बिल ज्यादा आने के कारण उन्होंने साउथ ईस्ट एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद को सोलर पैनल से लैस कर ग्रीन मस्जिद में बदल दिया। मस्जिद में हुए इन बदलावों की विश्व बैंक भी तारीफ कर चुका है।

Source: instagram

नसीरुद्दीन उमर के अनुसार, वह केवल पैगंबर मुहम्मद के निर्देशों का पालन कर रहे हैं कि मुसलमानों को प्रकृति की परवाह करनी चाहिए। अब वह धार्मिक स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए 'ग्रीन इस्लाम' का झंडा बुलंद कर रहे हैं।

Source: pexels

Optical Illusion: नहीं है कहीं जाने की जल्दी तो इस तस्वीर में ढूंढ कर दिखाएं Late