Jan 20, 2024

उर्दू का शब्द है होंठ, जानिए लिप्स को हिंदी में क्या कहते हैं?

Archana Keshri

ज्यादातर लोग लिप्स को हिंदी में 'होंठ' कहते हैं। लेकिन यह एक अरबी मूल का शब्द है जो हिंदी में प्रयोग किया जाता है।

Source: pexels

हालांकि होंठ संस्कृत शब्द ओष्ठ से बना है, जिसका इस्तेमाल उर्दु में किया जाता है।

Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंग्रेजी में कहे जाने वाले 'लिप्स' को हिंदी में क्या कहते हैं?

Source: pexels

शरीर के ऐसे कई अंग हैं जिनके नाम लोग हिंदी में शायद ही जानते होंगे।

Source: pexels

इनमें से एक शब्द होंठ भी है जिसका जवाब बहुत कम ही लोगों को पता होगा।

Source: pexels

मगर क्या आप शुद्ध हिंदी में होंठ का नाम बता सकते हैं?

Source: pexels

चलिए आपको बताते हैं होंठ को हिंदी में क्या कहा जाता है।

Source: pexels

होंठ को हिंदी में अधर कहा जाता है। आपने कई श्लोक और गानों में इस शब्द का इस्तेमाल और जिक्र होते सुना होगा।

Source: pexels

जानिए बर्फ से बना होने के बावजूद क्यों गर्म होता है इग्लू