Apr 14, 2024

ये है दुनिया की सबसे मुश्किल नौकरी, करने वालों का हो जाता है बुरा हाल

Archana Keshri

अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्ति नौकरी करता है ताकि वह अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।

Source: pexels

कुछ नौकरीपेशा लोगों को अपनी नौकरी कठिन लगती है और वह अक्सर अपनी नौकरी को कोसते रहते हैं।

Source: pexels

लेकिन क्या आपको पता है कि असलियत में दुनिया की सबसे मुश्किल नौकरी कौन सी है?

Source: pexels

कई लोगों ने इस नौकरी को दुनिया का सबसे कठिन काम बताया है और इसे करना वाकई कोई आसान काम नहीं है।

Source: pexels

रूस के साइबेरिया को दुनिया का सबसे ठंडा इलाका माना जाता है। यहां का तापमान -50 डिग्री तक चला जाता है। यहां इतनी ठंड होती है कि इंसान की पलभर में जमकर मौत भी हो सकती है।

Source: pexels

इसी इलाके में रूस के सुदूर पूर्व में बर्फ से ढका एक शिपयार्ड है, जहां भयंकर ठंड में भी कर्मचारी बड़े-बड़े जहाजों के आसपास फैली बर्फ की मोटी परतों को हटाने का काम करते हैं।

Source: pexels

इस शिपयार्ड पर लीना नदी में चलने वाले जहाज रुका करते हैं। यहां काम करने वाले लोग औजारों से बर्फ हटाते हैं। इस प्रोसेस को विमोरोज्का कहा जाता है।

Source: pexels

इसे ही दुनिया का सबसे मुश्किल काम भी माना जाता है। ये नौकरी करने वाले लोग हर दिन मोटी बर्फ की चादर को हटाने का काम करते हैं।

Source: pexels

संस्कृत नहीं ये है दुनिया की सबसे पुरानी भाषा! जानें कितने लोग बोलते हैं?