Jan 20, 2026
क्या आप अपनी नजर और दिमाग की तेज़ी को परखने के लिए तैयार हैं? ऑप्टिकल इल्यूजन पजल्स आजकल न सिर्फ मनोरंजन का जरिया हैं, बल्कि इन्हें IQ टेस्ट और ब्रेन ट्रेनिंग का अच्छा तरीका भी माना जाता है।
Source: canva
ऐसा ही एक दिलचस्प पजल इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें 5000 के बीच छुपे हुए 4000 को सिर्फ 10 सेकंड में पहचानना होता है।
Source: canva
पहली नजर में यह पजल बेहद आसान लगता है, क्योंकि हर जगह एक ही जैसा नंबर दिखाई देता है। लेकिन यहीं पर दिमाग धोखा खा जाता है।
Source: canva
दरअसल, 4000 को बहुत ही चालाकी से 5000 के बीच छुपाया गया है। अंकों के आकार, फॉन्ट या पोजिशन में हल्का सा बदलाव इस पजल को मुश्किल बना देता है।
Source: canva
ऑप्टिकल इल्यूजन का मकसद हमारे दिमाग की आदतों को चुनौती देना होता है। जब हम एक जैसे पैटर्न बार-बार देखते हैं, तो हमारा दिमाग मान लेता है कि सब कुछ एक जैसा ही है।
Source: canva
इसी वजह से हम छोटे-छोटे बदलावों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। यह पजल भी उसी सिद्धांत पर काम करता है।
Source: canva
हालांकि सिर्फ एक पजल से IQ तय नहीं किया जा सकता, लेकिन ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन आपकी एकाग्रता, फोकस और विज़ुअल स्किल्स को जरूर परखते हैं।
Source: canva
अगर आप तय समय में 4000 खोज लेते हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल्स काफी अच्छी हैं।
Source: canva
अगर आप 10 सेकंड में 4000 नहीं ढूंढ पाए, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। समाधान के अनुसार, छुपा हुआ 4000 इमेज के बाएं (Bottom Left) हिस्से में मौजूद है। हल्के से फॉन्ट और आकृति में फर्क होने की वजह से यह बाकी 5000 से अलग दिखता है।
Source: canva
जापान में रिश्ते भी होते हैं ‘हायर’! एक्टर्स निभाते हैं आपके परिवार के रोल