Feb 27, 2024

'मिठाइयों का शहर' के नाम से मशहूर है ये जगह, फेमस हैं ये स्वीट्स

Vivek Yadav

भारत के उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक जहां भी चले जाएं हर जगह की अपनी अलग-अलग खासियत है।

Source: express-archives

कुछ शहर अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी खूब फेमस हैं। इन्हीं में से एक राज्य ऐसा है जहां की मिठाइयां खूब मशहूर हैं।

Source: express-archives

मिठाई लगभग हर किसी ने एक न एक बार जरूर खाई होगी। भारत में हर त्योहार और खास मौके पर मिठाइयों से ही मुंह मीठा किया जाता है।

Source: freepik

लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि भारत के किसी जगह को 'मिठाइयों का शहर' कहा जाता है।

Source: express-archives

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता है जिसे 'मिठाइयों का शहर' कहा जाता है।

Source: freepik

यहां एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट मिठाइयां मिलती हैं जो न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी खूब फेमस हैं।

Source: freepik

बंगाली रसगुल्ला के बारे में तो लगभग सबने सुना होगा। इसके अलावा यहां की दोई, राजभोग, सोंदेश, मालपुआ, रसमलाई, गुलाब जामुन आदि मिठाइयां भी खूब मशहूर हैं।

Source: pexels

पश्चिम बंगाल में मिठाई किलो के भाव से नहीं बल्कि पीस के हिसाब से मिलती है। यहां की छेनार जिलिपी का स्वाद बेहद अनोखा बताया जाता है। ये एक प्रकार की जलेबी है जो कोलकाता के हर गली-नुक्कड़ पर आसानी से मिल जाएगी।

Source: pexels

लड़की की खो गई है साइकिल, खोजने के लिए चाहिए जासूस वाली नजर