Jan 09, 2024
पक्षियों का आसमान में उड़ना हर किसी का मन मोह लेता है।
Source: pexels
जब शाम के वक्त ये परिंदे अपने घोंसले की तरफ लौटते हैं तो देखते ही बनता है।
Source: pexels
परिंदे अकसर झुंड में उड़ते दिखाई देते हैं।
Source: pexels
झुंड में उड़ते परिंदे अकसर वी शेप में उड़ते दिखते हैं।
Source: pexels
इसके पीछे वैज्ञानिक कारण बताए जाते हैं।
Source: pexels
लंदन यूनिवर्सिटी के वेटनरी कॉलेज के वैज्ञानिकों ने इस पर शोध किया है।
Source: pexels
रिसर्चर्स का कहना है कि वी शेप में उड़ने से हवा को काटना आसान होता है। इससे पक्षियों को अपनी ताकत भी कम लगानी पड़ती है।
Source: pexels
वैज्ञानिक कारणों से अलग देखें तो कहा जाता है कि एक चिड़िया अपने झुंड का नेतृत्व करती है बाकी सब उसे फॉलो करती हैं।
Source: pexels
बिहारी किसान की 1 लाख रुपये किलो वाली सब्जी, आपने खाई है?