Jan 28, 2025

जीभ नहीं पैरों से भोजन का स्वाद लेता है ये कीट

Vivek Yadav

हम जब भी कुछ खाते हैं तो उसके स्वाद का पता जीभ से चलता है।

Source: pexels

लेकिन क्या आपको पता है कि इस धरती पर एक जीव ऐसा है जो जीभ से नहीं पैरों से भोजन का स्वाद लेता है।

Source: pexels

ये एक किट है जिसे लगभग हर किसी ने देखा होगा।

Source: pexels

दरअसल, यो कोई और नहीं बल्कि तितलियां हैं जिन्हें जीभ से नहीं बल्कि पैरों से भोजन का स्वाद पता चलता है।

Source: pexels

तितलियों के पैरों में रिसेप्टर्स मौजूद होता है जिससे वो ये पता करती हैं कि भोजन कितना स्वादिष्ट है।

Source: pexels

वहीं, तितलियों के नाक पर जो लंबा सा सूंड होता है उससे वो रस या फिर अन्य तरल पदार्थ को चूसने के लिए इस्तेमाल करती हैं।

Source: pexels

तितलियों के अलावा मधुमक्खियां और कुछ ततैया भी पैरों की मदद से भोजन के स्वाद का पता करते हैं।

Source: pexels

दुनिया में कहीं और नहीं सिर्फ भारत में पाए जाते हैं ये 5 बड़े जानवर