हम जब भी कुछ खाते हैं तो उसके स्वाद का पता जीभ से चलता है।
हम जब भी कुछ खाते हैं तो उसके स्वाद का पता जीभ से चलता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि इस धरती पर एक जीव ऐसा है जो जीभ से नहीं पैरों से भोजन का स्वाद लेता है।
ये एक किट है जिसे लगभग हर किसी ने देखा होगा।
दरअसल, यो कोई और नहीं बल्कि तितलियां हैं जिन्हें जीभ से नहीं बल्कि पैरों से भोजन का स्वाद पता चलता है।
तितलियों के पैरों में रिसेप्टर्स मौजूद होता है जिससे वो ये पता करती हैं कि भोजन कितना स्वादिष्ट है।
वहीं, तितलियों के नाक पर जो लंबा सा सूंड होता है उससे वो रस या फिर अन्य तरल पदार्थ को चूसने के लिए इस्तेमाल करती हैं।
तितलियों के अलावा मधुमक्खियां और कुछ ततैया भी पैरों की मदद से भोजन के स्वाद का पता करते हैं।