अंग्रेज तो क्या मुगल भी नहीं बना पाए थे इस देश को गुलाम

भारत पर ब्रिटेन और मुगलों ने सबसे ज्यादा समय तक राज किया था। ब्रिटेन ने पूरी दुनिया में करीब 56 देशों को अपना गुलाम बनाया था।

एक स्टडी के मुताबिक ब्रिटेन ने दुनिया के तकरीबन 90 फीसदी देशों पर हमला किया था।

लेकिन एक देश ऐसा है जिसे न तो ब्रिटेन गुलाम बना पाया और न ही मुगल।

ये कोई और नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी देश नेपाल है जिसे कोई भी विदेशी ताकत अपना गुलाम नहीं बना पाई।

कहा जाता है कि नेपाल पर सबसे पहले शमसुद्दीन इलियास शाह ने सन 1349 में हमला किया था। काठमांडू में शमसुद्दीन ने खूब लूटपाट मचाई लेकिन गोरखा सिपाहियों के आगे उनके सैनिक टिक नहीं पाए और अंत में उन्हें वहां से भागना पड़ा।

नेपाल पर दूसरी बार 18वीं सदी में हमला हुआ था। ये हमला मीर कासिम ने किया था जिसे गोरखा सेना ने बुरी तरह खदेड़ दिया था।

अंग्रेजों ने भी नेपाल को गुलाम बनाने की कोशिश की थी और 1814 से लेकर 1816 तक दोनों के बीच युद्ध चला।

गोरखा और अंग्रेजों के बीच युद्ध का परिणाम नहीं निकला जिसके बाद दोनों के बीच समझौता हुआ कि अंग्रेज फिर कभी नेपाल पर हमला नहीं करेंगे। इसे सुगौली की संधि कहा जाता है। हालांकि, गोरखाओं को कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र अंग्रेजों को सौंपना पड़ा था।