सांप से भी ज्यादा जहरीली होती है ये चिड़िया, सिर्फ छूने से हो सकती है मौत

इस धरती पर एक से बढ़कर एक पक्षियों की प्रजाति पाई जाती हैं। हर पक्षी की अपनी-अपनी खासियत होती है।

कई बेहद खतरनाक

कोई दिखने में बेहद खूबसूरत को कई पक्षी बेहद खतरनाक होते हैं।

सांप से भी ज्यादा जहरीली

लेकिन एक चिड़िया ऐसी है जो सांप भी ज्यादा जहरीली होती है। इसके सिर्फ छूने से भी मौत हो सकती है।

ये है वो पक्षी

इस पक्षी का नाम हूडेड पिटोहुई (Hooded pitohui) है जिसे दुनिया की सबसे जहरीली चिड़िया के रूप में जाना जाता है।

पहली बार इस साल चला था पता

एक रिपोर्ट की मानें तो 1990 में पहली बार कैलिफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंस के इकोलॉजिस्ट जैक डम्बसर ने इसके जहरीले होने का पता लगाया था।

जाना पड़ा था अस्पताल

दरअसल, इस चिड़िया पर वो रिसर्च कर रहे थे। हूडेड पिटोहुई को पकड़ते वक्त उनकी उंगली पर इसके नाखूनों से कट लग गया जिसके बाद वहां तेज जलन होने लगी और सुन्न पड़ गई।

मुंह में उंगली डालते ही फैल गया जहर

जलन की वजह से उन्होंने उंगली को मुंह में डाल ली लेकिन कुछ सेकेंड में ही होंठ और जीभ में भी जलन होने लगी और उनकी बेहोशी जैसी हालत हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी जान बचाई गई।

पाया जाता है ये खतरनाक जहर

दो साल की रिसर्च के बाद साल 1992 में उन्होंने खुलासा किया कि, हूडेड पिटोहुई में बैट्राकोटॉक्सिन पाया जाता है जो बेहद खतरनाक न्यूरोटॉक्सिन जहर है।