चोट लगने पर इंसानों की तरह रोता है ये जानवर, UPSC का है सवाल

इस धरती पर करोड़ों जानवरों की प्रजाति रहती हैं। कोई भागने में तेज तो कोई बड़ा और छोटा होता है। हर जानवर की अपनी अलग-अलग खासियत है।

जिस तरह इंसानों के अंदर भावनाएं होती हैं उसी तरह जानवरों में भी होती है।

एक तो ऐसा जानवर है जो चोट लगने पर इंसानों की तरह रोता है।

इस जानवर का नाम हर किसी ने सुना होगा लेकिन अब तक ये नहीं पता होगा कि ये इंसानों की तरह रोता है।

यहां तक की ये सवाल यूपीएससी की परीक्षाओं में भी पूछा जा चुका है।

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि जंगली भालू है जो चोट लगने पर इंसानों की तरह रोता है।

इसके साथ ही भालू को काफी बुद्धिमान जानवर बताया गया है। इनमें सूंघने की शक्ति कुत्तों से भी अधिक होती है।

वहीं, एक ध्रुवीय भालू 70 किलोग्राम तक मांस खा सकता है।