Nov 26, 2024
इस धरती पर करोड़ों जानवरों की प्रजाति रहती हैं। कोई भागने में तेज तो कोई बड़ा और छोटा होता है। हर जानवर की अपनी अलग-अलग खासियत है।
Source: All Pictures Taken From Pexels
जिस तरह इंसानों के अंदर भावनाएं होती हैं उसी तरह जानवरों में भी होती है।
एक तो ऐसा जानवर है जो चोट लगने पर इंसानों की तरह रोता है।
इस जानवर का नाम हर किसी ने सुना होगा लेकिन अब तक ये नहीं पता होगा कि ये इंसानों की तरह रोता है।
यहां तक की ये सवाल यूपीएससी की परीक्षाओं में भी पूछा जा चुका है।
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि जंगली भालू है जो चोट लगने पर इंसानों की तरह रोता है।
इसके साथ ही भालू को काफी बुद्धिमान जानवर बताया गया है। इनमें सूंघने की शक्ति कुत्तों से भी अधिक होती है।
वहीं, एक ध्रुवीय भालू 70 किलोग्राम तक मांस खा सकता है।
7 नहीं 10 सेकंड ले लीजिए, फिर भी नहीं खोज पाएंगे C के बीच कहां है G