Jan 07, 2026
अगर आपको ब्रेन गेम्स और ऑप्टिकल इल्यूजन पसंद हैं, तो यह आई टेस्ट आपके लिए है। पहली नजर में यह तस्वीर बिल्कुल साधारण और शांत पैटर्न जैसी लगती है, लेकिन यहीं पर दिमाग धोखा खा जाता है।
Source: canva
इस Optical Illusion में आपको XK के लगातार रिपीट होते पैटर्न के बीच छिपा हुआ एक अलग KX ढूंढना है और वो भी सिर्फ 10 सेकंड में।
Source: canva
इस ऑप्टिकल इल्यूजन में XK और KX दोनों अक्षर लगभग एक जैसे दिखते हैं। फर्क सिर्फ अक्षरों के क्रम का है। हमारा दिमाग रिपीट होते पैटर्न को बहुत जल्दी पहचान लेता है और उसी में 'फिट' हो जाता है। यही वजह है कि आंखें KX को भी XK मानकर आगे बढ़ जाती हैं।
Source: canva
एक जैसे दिखने वाले एलिमेंट्स को ग्रुप कर लेता है, पैटर्न को पूरा और सही मान लेता है, और छोटे बदलाव को नजरअंदाज कर देता है।
Source: canva
यह इल्यूजन pattern recognition और orientation bias पर काम करता है। चूंकि ज्यादातर जगह XK लिखा है, दिमाग उसी को 'नॉर्मल' मान लेता है। जब कहीं KX आता है, तो वह तुरंत अलार्म नहीं बजाता।
Source: canva
दिमाग तेजी से समान चीजों को जोड़ता है, पैटर्न में हल्का सा उलटाव भी नजर से छूट जाता है, और ध्यान से देखने पर ही फर्क समझ आता है। यही वजह है कि ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन हमें कंफ्यूज कर देते हैं।
Source: canva
अगर आप ऐसे Optical Illusion टेस्ट में जल्दी सही जवाब पाना चाहते हैं, तो ये टिप्स अपनाएं। पहले पूरी तस्वीर एक साथ देखने के बजाय एक-एक रो या कॉलम पर ध्यान दें।
Source: canva
किनारों पर फोकस करें, कई बार पैटर्न का ब्रेक किनारे या बीच में छिपा होता है, धीरे और फोकस के साथ देखने से आप ऐसे इल्यूजन जल्दी सॉल्व कर पाएंगे।
Source: canva
यह सिर्फ एक गेम नहीं, बल्कि दिमाग के काम करने के तरीके को समझने का अच्छा उदाहरण है। हमारा दिमाग तेजी से फैसले लेने के लिए बना है, लेकिन यही आदत कई बार छोटे लेकिन अहम बदलावों को मिस करवा देती है।
Source: canva
चाहे आपने KX तुरंत ढूंढ लिया हो या थोड़ी देर बाद, आपने अपने दिमाग को ट्रेन जरूर किया है।
Source: canva
अब जवाब जान लेते हैं। XK के बीच छिपा हुआ KX ग्रिड की 7वीं पंक्ति (7th row) में मौजूद है। पहली नजर में यह भी बाकी पैटर्न जैसा ही लगता है, लेकिन ध्यान से देखने पर यह क्रम टूटता हुआ साफ दिखाई देता है।
Source: canva
ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज: 9 सेकंड में 39 के बीच छिपे 79 और 89 को खोज पाएंगे आप?