Dec 22, 2025

रोज इस्तेमाल होने वाले ये आठ शब्द अंग्रेजी के हैं, जानें इनका मतलब

Vivek Yadav

हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो हिंदी के नहीं बल्कि अंग्रेजी के होते हैं।

Source: pexels

आइए जानते हैं उन आठ शब्दों के बारे में जो अंग्रेजी के हैं और इनका हिंदी में मतलब क्या है?

Source: pexels

1- Doctor

डॉक्टर अंग्रेजी का शब्द है जो बोलने में आसान है इसका लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। डॉक्टर को हिंदी में चिकित्सक कहते हैं।

Source: pexels

2- Office

ऑफिस भी अंग्रेजी का शब्द है। इसे हिंदी में कार्यालय या फिर दफ्तर कहते हैं।

Source: pexels

3- Bus

बस काफी आसान है बोलने में जिसके चलते इसे अंग्रेजी में ही बोला जाता है। हिंदी में इसे यात्रीगाड़ी या फिर यात्रीवाहन कहते हैं।

Source: pexels

4- T-shirt

टी-शर्ट अंग्रेज का शब्द है जिसको हिंदी में छोटी आस्तीन वाली कमीज या फिर छोटी कमीज कहते हैं जो बोले में थोड़ी कठिन है। इसलिए इसे अंग्रेजी में ही बोला जाता है।

Source: pexels

5- वीडियो

वीडियो अंग्रेजी शब्द है। हिंदी में इसे चलचित्र कहते हैं।

Source: pexels

6- मोबाइल

आज के समय में लगभग सभी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं जो अंग्रेजी का शब्द है। हिंदी में इसे चल दूरभाष यंत्र या फिर सचल दूरभाष कहते हैं।

Source: pexels

कुत्ते कुछ लोगों पर ही क्यों भौंकते हैं? वजह जानकर चौंक जाएंगे