इन जानवरों की होती है सबसे लंबी जीभ, एक की होती है अपने शरीर से दोगुनी बड़ी

Dec 23, 2023 Archana Keshri

(Source: Pexels)

गिरगिट

गिरगिट की कुछ प्रजातियों की जीभ उनके शरीर से भी दोगुनी बड़ी होती है।

विशाल चींटीखोर

विशाल चींटीखोर के कोई दांत नहीं होते हैं। लेकिन उनकी 2 फिट लंबी जीभ उन्हें  35,000 चींटियों और दीमकों को निगलने में काफी मदद करती हैं। 

हाथी

हाथियों की जीभ भी बहुत लंबी होती है जो वस्तुओं को पकड़ने और पानी को सूंड में खींचने में उनकी मदद करती है।

ट्यूब लिप्ड नेक्टर बैट

ट्यूब लिप्ड नेक्टर बैट जहां ढाई इंच लंबा होता है तो वहीं इसकी जीभ साढ़े तीन इंच की होती है। 

जिराफ

जिराफ दुनिया का सबसे लंबा जानवर तो होता ही है, मगर इसके अलावा इसकी जीभ भी बहुत लंबी होती है।

ओकापी

जिराफ की तरह ओकापी की भी जीभ काफी लंबी होती है जिसकी मदद से वह पेड़ों से कोमल पत्तियां और कोपलें खाने में सफल होते हैं।

जायंट पांडा 

जायंट पांडा की जीभ भी लगभग 15 सेमी लंबी होती है।

एर्डवार्क

एर्डवार्क की जीभ एक फुट तक लंबी हो सकती है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें