बिना भोजन-पानी के महीनों तक जिंदा रह सकते हैं ये जानवर

Dec 19, 2023 Archana Keshri

(Source: Pexels)

ऊंट

ऊंट बिना भोजन और पानी के हफ्तों तक जीवित रह सकते हैं। दरअसल, उनकी पीठ पर मौजूद कूबड़ में वसा जमा होती है जो जरूरत पड़ने पर धीरे-धीरे पानी और ऊर्जा में  बदलती रहती है।

सांप

सांप की कुछ प्रजातियां बिना खाए महीनों तक जिंदा रह सकती हैं। उनका धीमा चयापचय और बड़ी मात्रा में भोजन खाने की क्षमता उन्हें लंबे समय तक भोजन के बिना रहने में सक्षम बनाती है।

मगरमच्छ

मगरमच्छ भी बिना भोजन के कुछ महीनों तक जीवित रह सकते हैं। उनकी भी चयापचय दर धीमी होती है जिससे उन्हें ऊर्जा बचाने में मदद मिलती है।

रेगिस्तानी कछुए

रेगिस्तानी कछुए भी कई महीनों तक बिना कुछ खाए-पीए जीवित रह सकते हैं। दरअसल, ये अपने शरीर में पानी जमा करके रख लेते हैं जिसे वो बाद में ऊर्जा में बदलकर खाने की जरूरत को पूरा कर लेते हैं।

भालू

भालू की कुछ प्रजातियां बिना कुछ खाए-पीए कई महीनों तक जिंदा रह सकते हैं। जैसे ग्रिज़ली भालू सर्दियों के दौरान हाइबरनेशन की स्थिति में चले जाता है और इस दौरान वो बिना कुछ खाए पीए जीवित रह सकते हैं।

मेंढक

मेंढकों की कुछ प्रजातियां, खास कर लकड़ी के मेंढक, बिना खाए या पीए कई महीनों तक जिंदा रह सकते हैं।

पेंगुइन

ठंडे तापमान में रहने के कारण पेंगुइन की भूख कम हो जाती है और वे कई महीनों तक बिना भोजन के रह सकते हैं।

कुछ चींटियाँ भोजन के बिना कई हफ्तों तक जीवित रह सकती हैं। जब तक भोजन का कोई स्रोत उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक वे निष्क्रियता की स्थिति में चले जाते हैं।

चींटी