Mar 05, 2024

कद्दू और टमाटर समेत ये 7 सब्जियां नहीं फल हैं, ये है वजह

Vivek Yadav

कद्दू से लेकर टमाटर तक कई सारी ऐसी सब्जियां हैं जो असल में फल हैं। दरअसल, किसी भी पौधे पर लगे फूल की ओवरी से बनने वाले को फल कहते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन-कौन सी सब्जियों को फल बताया गया है।

Source: pexels

करेले के पत्ते

करेले की पत्तियों में पॉलीपेप्टाइड-पी होता है। ये एक बायोएक्टिव यौगिक है, जो इंसुलिन की नकल कर सकता है, जिससे भी बल्ड शुगर लेवल अधिक बढ़ता नहीं है।

Source: freepik

कद्दू

भिंडी

मटर

टमाटर

बैंगन

शिमला मिर्च

इस देश में ब्रेकफास्ट और डिनर साथ करते हैं लोग, भारत का है खास दोस्त