दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, सिर्फ 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह

दुनिया में एक से बढ़ कर एक कई खूबसूरत आइलैंड मौजूद हैं।

सबसे छोटा आईलैंड

लेकिन, एक आईलैंड ऐसा है जिसे दुनिया का सबसे छेटा द्वीप का दर्जा मिला है।

सिर्फ एक घर और पेड़ जितनी जगह

ये आईलैंड इतना छोटा है कि यहां पर सिर्फ एक घर और एक पेड़ जितनी ही जगह है।

अमेरिका में है

दुनिया का सबसे छोटा आईलैंड अमेरिका में स्थित है।

जस्ट रूम इनफ आईलैंड

ये आईलैंड न्यूयॉर्क के एलेक्जेंड्रिया बाय के पास है जिसका नाम जस्ट रूम इनफ है।

इतनी है जगह

3,300 स्क्वायर फीट में फैला ये द्वीप इतना छोटा है कि यहां पर सिर्फ एक घर और एक पेड़ है।

गिनीज बुक में है दर्ज

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज ये पहले हब आईलैंड के रूप में जाना जाता था।

टूरिस्ट भी आते हैं देखने

इसे एक परिवार ने 1950 में खरीदा था। इस आईलैंड को देखने आज के समय में टूरिस्ट भी खूब आते हैं।