Jan 22, 2024
दुनिया में एक से बढ़ कर एक कई खूबसूरत आइलैंड मौजूद हैं।
Source: pexels
लेकिन, एक आईलैंड ऐसा है जिसे दुनिया का सबसे छेटा द्वीप का दर्जा मिला है।
Source: pexels
ये आईलैंड इतना छोटा है कि यहां पर सिर्फ एक घर और एक पेड़ जितनी ही जगह है।
Source: pexels
दुनिया का सबसे छोटा आईलैंड अमेरिका में स्थित है।
Source: pexels
ये आईलैंड न्यूयॉर्क के एलेक्जेंड्रिया बाय के पास है जिसका नाम जस्ट रूम इनफ है।
Source: pexels
3,300 स्क्वायर फीट में फैला ये द्वीप इतना छोटा है कि यहां पर सिर्फ एक घर और एक पेड़ है।
Source: @paradise/Insta
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज ये पहले हब आईलैंड के रूप में जाना जाता था।
Source: @paradise/Insta
इसे एक परिवार ने 1950 में खरीदा था। इस आईलैंड को देखने आज के समय में टूरिस्ट भी खूब आते हैं।
Source: @paradise/Insta
5 की भीड़ में छिप कर बैठा है 8, नजर तेज है तो खोज कर दिखाओ