Dec 01, 2024

दुनिया की सबसे महंगी शराब, कितनी है कीमत?

Vivek Yadav

पूरी दुनिया में शराब पीने वालों की कमी नहीं है। भारत में भी लोग खूब पीते हैं।

Source: pexels

आज के समय में एक से बढ़कर एक महंगी शराब है जिनकी कीमत का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं।

Source: pexels

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी शराब कौन सी है और इसकी कीमत कितनी है।

Source: pexels

ये सिंगल स्कॉच माल्ट व्हिस्की है जिसे मई 2011 में लॉन्च किया गया था।

Source: pexels

दुनिया की सबसे महंगी शराब का नाम इसाबेला इस्ले (Isabella Islay) है।

Source: Isabella's Islay.com

इस शराब की एक बोतल की कीमत 6.2 मिलियन डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) है।

Source: Isabella's Islay.com

ये शराब इतनी महंगी इसलिए है क्योंकि इसे जिस बोतल में रखा गया है वो सफेद सोने से बनी हुई है।

Source: pexels

इसके साथ ही इस बोतल में 8 हजार 500 हीरे और 300 माणिक जड़े हुए हैं।

Source: pexels

इस शख्स के नाम में थे 700 से भी ज्यादा अक्षर, Guinness World Records में है दर्ज