Dec 01, 2024
पूरी दुनिया में शराब पीने वालों की कमी नहीं है। भारत में भी लोग खूब पीते हैं।
Source: pexels
आज के समय में एक से बढ़कर एक महंगी शराब है जिनकी कीमत का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं।
Source: pexels
लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी शराब कौन सी है और इसकी कीमत कितनी है।
Source: pexels
ये सिंगल स्कॉच माल्ट व्हिस्की है जिसे मई 2011 में लॉन्च किया गया था।
Source: pexels
दुनिया की सबसे महंगी शराब का नाम इसाबेला इस्ले (Isabella Islay) है।
Source: Isabella's Islay.com
इस शराब की एक बोतल की कीमत 6.2 मिलियन डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) है।
Source: Isabella's Islay.com
ये शराब इतनी महंगी इसलिए है क्योंकि इसे जिस बोतल में रखा गया है वो सफेद सोने से बनी हुई है।
Source: pexels
इसके साथ ही इस बोतल में 8 हजार 500 हीरे और 300 माणिक जड़े हुए हैं।
Source: pexels
इस शख्स के नाम में थे 700 से भी ज्यादा अक्षर, Guinness World Records में है दर्ज