दुनिया में एक से बढ़कर एक कुत्तों की नस्लें हैं।
लेकिन विश्व का सबसे महंगा कुत्ता एक भारतीय के पास है।
बेंगलुरु के रहने वाले एक शख्स एस सतीश ने हाल ही में दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता खरीदा है।
एस सतीश मशहूर डॉग ब्रीडर हैं और उन्होंने कैडाबॉम्स ओकामी नामक एक दुर्लभ 'वुल्फ डॉग' को 5.7 मिलियन डॉलर में खरीदा है।
भारतीय करेंसी में इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। ये कुत्ता भेड़िया और कोकेशियान शेफर्ड के बीच का क्रॉस ब्रीड है।
ये केवल आठ महीने का है इसका वजन करीब 75 किलोग्राम से भी अधिक है।
दुनिया का ये सबसे महंगा कुत्ता हर दिन 3 किलोग्राम कच्चा मांस खाता है।
भेड़िये की तरह दिखने वाला यह कुत्ता बेहद ही खतरनाक और ताकतवर है।